महाराष्ट्र सहित देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों का असर कई क्षेत्र पर पड़ रहा है। सबसे अधिक प्रभावित होने वालों क्षेत्र में से एक है पर्यटन। महाराष्ट्र टूरिज्म डिवेलपमेंट कार्पोरेशन (एमटीडीसी) से मिली जानकारी के अनुसार न केवल लोग बुकिंग से कतरा रहे, बल्कि पहले से हुई बुकिंग को भी कैंसल कर रहे। एमटीडीसी के तहत आने वाले 800 से अधिक कमरों में शनिवार और रविवार को केवल 400 तक कमरे बक हए। इनमें से भी कइयों न बाद में कैंसिल कर दिए।
खबर लिखे जाने तक राज्य में कोरोना वायरस के कल 39 कन्फर्म मामले सामने आ चुके थे, जो पूरे देश में किसी भी राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या में सबसे अधिक है। राज्य में अब इसका असर एमटीडीसी पर भी पड़ने लगा है। एमटीडीसी के मैनेजिंग डायरेक्टर अभिमन्यु काले ने बताया कि शनिवार और रविवार को मिलकर राज्य में कल 400 लोगों ने एमटीडीसी के रिजॉर्ट बुक किये, जबकि इसमें से 25-30 लोगों ने कुछ समय बाद ही कैंसल बुकिंग कैंसल कर दिए। औसतन 25 प्रतिशत बकिंग में कमी आई है। बता दें कि गणपति फुले, महाबलेश्वर, ताडोबा सहित राज्य के अन्य पर्यटन स्टाल पर एमटीडीसी पर्यटकों को अकॉमडेशन की सविधा देती है। राज्य के 24 पयर्टन स्थलों में कुल 812 कमरे एमटीडीसी के हैं, इनमें से शनिवार और रविवार को मिलकर 400 कमरों की ही बुकिंग हुई थी।
एमटीडीसी से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि गर्मियों के मौसम में महाबलेश्वर, पांशेत, कार्ला इत्यादि जगहों पर बड़ी संख्या में रिजॉर्ट की बुकिंग होती है। कई बार इस सीजन में यहां कमरे मिलते तक नहीं, लेकिन फिलहाल इन जगहों पर बुकिंग का रेस्पॉन्स ठंडा है।