राजस्थान में फंसे बिहार, यूपी, झारखंड समेत कई राज्यों के छात्र

देशभर में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों के कारण लॉकडाउन को 14 अप्रैल से बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया गया है.


लॉकडाउन बढ़ने के साथ ही राजस्थान की शिक्षा नगरी कोटा में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए देशभर से आए छात्र फंस गए हैं.


"हम पूरी तरह से फंस चुके हैं कोटा में. सोचा था निकलने का कोई ज़रिया निलेगा, लेकिन गवर्नमेंट और कोचिंग की तरफ़ से कोई मदद नहीं मिला है. मैं झारखंड से कोटा नीट की तैयारी करने आया था, एक महीना पहले ही हमारी टेस्ट सिरीज़ बंद हुई थी. उसके बाद लॉकडाउन लगने के कारण हम घर नहीं जा पाए. हम इंतज़ार कर रहे थे कि जैसे ही लॉकडाउन ख़त्म होगा तो हम यहां से निकल जाएंगे. लेकिन अब दूसरी बार भी लॉकडाउन लग चुका है."


यह कहना है झारखंड से कोटा पढ़ने आए प्रशांत कुमार का, जो किसी तरह अपना एक-एक दिन कोटा में काट रहे हैं.


बिहार में जमुई के रहने वाले रितिक बताते हैं, ''हमारा राज्य हमें बुला नहीं रहा है, हमें वहां आने के लिए इजाज़त नहीं दे रही है. यहां से बच्चे परमिशन लेकर जा रहे हैं तो उन्हें आधे रास्ते से ही या बॉर्डर से रिटर्न कर दिया जा रहा है. हम बच्चों को बहुत ज्यादा परेशानी हो रही है.''